AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- थोक वस्त्र व्यवसाय संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल ईसरानी ने भोले के दरबार में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया
शुभ जन्मदिन थोक वस्त्र व्यवसाय संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल ईसरानी ने भोले के दरबार में माथा टेक कर शिव महापुराण कथा वाचक गुरुदेव मुकेश महाराज से आशीर्वाद लिया इस अवसर पर हीरो फैंस क्लब एवं भोले के दरबार केvअध्यक्ष हिंदू सम्राट हीरो हिंदू ने अपनी टीम के साथकन्हैयालाल ईसरानी को शुभकामनाएं प्रदान की और केक काटकर जन्मदिन मनाया साथ हीरो फैंस क्लब के महासचिव नानक दादलानी नरेंद्र तहलियानी मधु घनश्यानी ओम आसनानी शमी गंगवानी प्रवीण होतवानी रवि लालवानी ललित सबनानी समीर राजानी प्रभुदास मूलचंदानी अजीत पारदासानी मीडिया प्रभारी अशोक तनवानी आदि लोग शामिल हुए कन्हैयालाल ईसरानी सरल स्वभाव के धनी है वह हमेशा दूसरों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं चाहे वह राजनीतिक कार्य हो या व्यक्तिगत कार्य हो हर कार्य में अव्वल रहते हैं भगवान भोलेनाथ जी की असीम कृपा उन पर हमेशा बनी रहे
0 Comments:
Post a Comment