AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- दीपावली की धूम में अलग अंदाज में नजर आए विधायक रामेश्वर शर्मा......
क्षेत्र में दौरे दौरान वॉकल फॉर लोकल का संदेश देते दिखे रामेश्वर शर्मा कुम्हार के साथ चाक पर दिया बनाते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा का वीडियो सामने आया विधायक शर्मा ने इसे अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा 'मेरी माटी मेरा देश' विधायक की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है इस दौरान विधायक शर्मा ने लोगों से स्थानीय उत्पादों के अधिक प्रयोग करने की अपील की बता दें कि हर त्यौहार पर अपने अलग अंदाज के लिए रामेश्वर शर्मा को सोशल मीडिया पर खूब समर्थन मिलता है।
0 Comments:
Post a Comment