AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट की ऐम. बी. ए. इंटीग्रेटेड की छात्रा ने युवा वेस्टर्न रीजन में सेकंड रनर-अप का खिताब....
संत हिरदाराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट की ऐम. बी. ए. इंटीग्रेटेड की छात्रा ने "युवा वेस्टर्न रीजन 4.0 फ्यूचर हेल्थ" इवेंट में सेकंड रनर-अप का खिताब हासिल किया। हाल ही में आयोजित इस कार्यक्रम में यंग इंडियंस भोपाल चैप्टर को प्रतिनिधित्व करने वाली छात्रा नौरीन फातिमारिजवी ने क्षेत्रीय राउंड में अपनी स्टडी के अंतर्गत उत्तरपूर्वी राज्यों जैसे मेघालय, त्रिपुरा, मणिपुर, असम एवं अरुणाचल प्रदेश की चिकित्सा सेवाओं का अध्ययन किया। इस रिसर्च में छात्रा ने विभिन्न अवसरों एवं चुनौतियां के बारे में विस्तार से वर्णन किया एवं स्वास्थ्य के मुद्दों को चिन्हित किया। इसके अलावा छात्रा ने अपने इनोवेटिव आइडिया के द्वारा मेंटल हेल्थ के बारे में जागरूक किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न शहरों से आए हुए युवा प्रतिनिधियों ने अपने इनोवेटिव सुधारों को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया, जिससे कि स्वास्थ्य के बारे में नए आयाम सामने आ सकें। विश्वास सारंग, कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा छात्रा को पुरस्कृत किया गया। इस उपलब्धि के लिए संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर हीरो ज्ञानचंदानी एवं डायरेक्टर डॉ. आशीष ठाकुर ने छात्रा को बधाई दी एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Comments:
Post a Comment