AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- भारतीय सेना ने 3 ई एम ई सेंटर में किया भूतपूर्व सैनिकों के लिए विशाल एक्स सर्विसमैन रैली का आयोजन
मुख्यालय पश्चिम मध्य प्रदेश सब एरिया के अंतर्गत भोपाल और आस पास के जिलों के पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के लिए 3 ई एम ई सेंटर भोपाल में “वी कनेक्ट......वी केयर ......वी शेयर” थीम पर एक विशाल एक्स सर्विसमैन रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य कल्याणकारी योजनाओं को बढ़ावा देना, पेंशन संबंधी शिकायतों का समाधान करना और चिकित्सा देखभाल सुविधाएं प्रदान करना था। इस कार्यक्रम में लगभग 1200 पूर्व सैनिकों और वीर नारियों ने भाग लिया।मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी, पीवीएसएम, एवीएसएम, एनएम ने इस अवसर पर उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई तथा लेफ्टिनेंट जनरल प्रीत पाल सिंह, जी ओ सी 21 कोर के साथ पूर्व सैनिकों व वीर नारियों से बातचीत की।यह रैली पैंशनर के व्यक्तिगत रिकॉर्ड अपडेशन, पेंशन विसंगतियों के निवारण व कमियों को दूर करने पर केन्द्रित थी। इस दिशा में एआरओ भोपाल, प्रधान रक्षा लेखा नियंत्रक कार्यालय प्रयागराज और 13 रिकॉर्ड कार्यालयों से समर्पित सहायता बूथ स्थापित किये गए। सेना के चिकित्सा और दंत विशेषज्ञों ने ईसीएचएस पोलिक्लिनिक सेवाओं तथा पूर्व सैनिकों की जरूरतों और समस्याओं को हल करने के लिए रैली में उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों के लिए दवाओं और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। उपस्थित पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के लिए कैंटीन एक्सटेंशन काउंटर भी स्थापित किये गए, जिससे कैंटीन समार्ट कार्ड को अपडेट करने में मदद मिली। रैली में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे सिखों का गतका प्रदर्शन और बहादुर गोरखा सैनिकों द्वारा खुखरी नृत्य का आयोजन किया गया। इनके साथ साथ एनसीसी कैडेट्स के प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।डॉ. मोहन यादव ने वीर नारियों और वीरता पुरूस्कार विजेताओं को सम्मानित किया। माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने बेहद प्रसन्नता के साथ पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों का राष्ट्र के प्रति बलिदान और अविस्मरणीय सेवाओं के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। अपने संबोधन में उन्होंने राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान का उल्लेख किया । उन्होंने कहा की वह बहुत गौरावान्वित महसूस करते हैं कि थलसेना व नौसेना प्रमुख मध्य प्रदेश की धरती से हैं ।राज्य सरकार द्वारा सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त योजनाओं के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पूर्व सैनिकों व युद्ध में शहीद या दिव्यांग सैनिकों व उनके परिवारजनों को दी जाने वाली धनराशि में वृद्धि को स्वीकृति दे दी है ।
राज्य शासन द्वारा भूतपूर्व सैनिकों को दी जा रही वित्तीय सहायता में वृद्धि :-
सेना में पुत्री रु 10,000 से रु 20,000 प्रति वर्ष
युद्ध के दिव्यांग रु 10 लाख से रु 1 करोड़ (दिव्यांगता प्रतिशत पर)
युद्ध शहीद / दिव्यांग की बहन/ बेटी विवाह रु 10,000 से रु 51,000
शहीदों के माता पिता को अनुदान रु 5,000 प्रति माह से रु 10,000
0 Comments:
Post a Comment