AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- लालघाटी में 518 महिलाओं ने दिल्ली के आर्टिस्टों से निःशुल्क मेहंदी लगवायी एवं स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आनंद उठाया।
करवाचौथ पर प्लेहोटल इन आरिया, लालघाटी में 518 महिलाओं ने दिल्ली के आर्टिस्टों से निःशुल्क मेहंदी लगवायी एवं स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आनंद उठाया।आयोजक आनंद सबधाणी ने बताया कि आज महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता है, देश की पूरी आबादी को बनाने वाली आधी आबादी वाली सभी महिलाओं सम्मान केवल करवाचौथ या महिला दिवस पर नहीं बल्कि पूरे 365 दिन करें तो भी कम है।
0 Comments:
Post a Comment