AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- बजरंग सेना समिति द्वारा जन्मदिन के उपलक्ष्य में बच्चों को मिष्ठान वितरण
संत नगर - बजरंग सेना समिति द्वारा दिनांक 27 अक्टूबर दिन रविवार प्रातः 11 बजे चंचल रोड स्थित शिव मंदिर में समिति अर्चक पुरोहित पं0 राज कुमार गर्ग द्वारा वेद मंत्रों से समाजसेवी किशोर साधवानी को शिवजी की पूजा करवाई एवं जरुरतमंदों के बीच मिठाई बांटकर अपना जन्मदिन मनाया एवं सभी कन्याओं से आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम के अंत में किशोर साधवानी को समिति द्वारा राम नाम का बगवा गमछा पहनाकर जन्मदिन की बधाई दी गयी। समाजसेवी किशोर साधवानी ने अपने उदबोधन में कहा कि सेवा एवं सिमरन ही मनुष्य के साथ चलता है। इसलिए हमेशा सेवा एवं सिमरण में ही रहे जिससे प्रभु परमात्मा को पाया जा सकता है। बधाई देने वालो में बजरंग सेना समिति के मुख्य सलाहाकार रुप कुमार सोनी, अध्यक्ष कमलेश देवानी, सलाहाकार प्रभु मूलचंदानी, उपाध्यक्ष राज बिजोरिया, जीतू शिवनानी, संदीप पाटीदार, महासचिव गुरदास रामचंदानी, सचिव राजकुमार धानुक, विष्णु नाथानी आदि ने बधाई दी है।
0 Comments:
Post a Comment