AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- 18वीं पुण्य समृद्धि दिवस पर ब्रह्माकुमारी सीआरपी बैरागढ़ द्वारा रक्तदान शिविर रविवार 24 अगस्त को....
विशाल रक्तदान शिविर राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्य समृद्धि दिवस पर ब्रह्माकुमारी सीआरपी बैरागढ़ द्वारा रक्तदान शिविर रविवार 24 अगस्त को सुबह 10:00 से शाम 4:00 तक लगाया जा रहा हैस भी संत नगर वासियों से निवेदन है कि इस पुण्य के कार्य में सहयोगी बने किसी का जीवन बचाने का पुण्य जमा करें यह शिविर पूरे भारत में और नेपाल में , ब्रह्माकुमारीज के सभी सेवा केंद्र पर लगाया जा रहा है जिसकी लॉन्चिंग दिल्ली गुरुग्राम ओम शांति रिट्रीट सेंटर में केंद्रीय मंत्री जगन्नाथ नड्डा जी के द्वारा 17 तारीख को की गई है
0 Comments:
Post a Comment