AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल को अंडर–11 रोलरबॉल स्केटिंग चैम्पियनशिप में रजत पदक छात्रों का शानदार प्रदर्शन, तीन का राज्य स्तरीय चयन
राजधानी के प्रतिष्ठित सीबीएसई स्कूल मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल की अंडर–11 ब्वायज़ टीम ने भोपाल जिला रोलरबॉल स्केटिंग चैम्पियनशिप एवं राज्य टीम चयन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रनर-अप (रजत पदक) प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।विद्यालय की प्रतिभाशाली टीम ने द संस्कार वैली, एसपीएस द्वारकाधाम, और एसपीएस कटारा हिल्स जैसे नामचीन स्कूलों को पछाड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की। टीम के खिलाड़ियोंआदित्य श्रेष्ठ, आरव तिवारी, मयंक जोशी, मीत थदानी, राजवीर नामदेव, सोहम नरयानी, स्पर्श भट्ट, विहान शर्मा, विवान लालवानी, दक्ष पाल, ऋषि खूबचंदानी और श्रेयांश कावड़कर ने अपने शानदार प्रदर्शन से विद्यालय की गौरवगाथा में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ा।श्रेयांश कावड़कर, आदित्य श्रेष्ठ एवं मीत थदानी का चयन भोपाल जिला टीम में हुआ है, जो अब 23 एवं 24 अगस्त 2025 को इंदौर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भोपाल का प्रतिनिधित्व करेंगे।इस सफलता के पीछे विद्यालय के कुशल खेल शिक्षक राकेश पाटिल का सराहनीय योगदान रहा, जिनके मार्गदर्शन एवं प्रेरणा ने खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का आत्मविश्वास दिया।विद्यालय के प्राचार्य ए एन मणिकंडन ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि हमारे विद्यार्थियों ने अपने समर्पण, अनुशासन और टीम भावना से यह उपलब्धि हासिल की है। यह केवल एक पदक नहीं, बल्कि भविष्य की उड़ान की नींव है।
0 Comments:
Post a Comment