728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- साईं ओंमलाल साहिब की छठवीं पुण्यतिथि पर कन्या भोज का आयोजन......

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- साईं ओंमलाल साहिब की छठवीं पुण्यतिथि पर कन्या भोज का आयोजन......

भगवान झूलेलाल के 25वें वंशज, परम पूज्य सूर्यवंशी ब्रह्मलीन ठकुर साईं ओंमलाल साहिब  की छठवीं पुण्यतिथि बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाई गई। इस अवसर पर ठकुर आसनलाल धर्मशाला में कन्या भोज का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों कन्याओं ने भंडारा ग्रहण कर साइ जी के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा प्रकट की।

संत हिरदाराम नगर पूज्य सिंधी पंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भरत आसवानी ने जानकारी देते हुए बताया की कार्यक्रम का शुभारंभ साईं जी की फोटो पर माल्यार्पण कर और सभी द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि देकर पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इसके पश्चात कन्या भोज का आयोजन किया गया, जिसमें कन्याओं को प्रेमपूर्वक भोजन कराया गया। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि समाज में सेवा, समर्पण और संस्कारों के प्रचार का माध्यम भी रहा।इस पुण्य अवसर पर शहर के

अनेक गणमान्य नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। सभी ने साइन जी को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए और उनके दिखाए हुए सद्मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।कार्यक्रम का आयोजन ठकुर आसनलाल धर्मशाला में किया गया, जिसे स्वयं ब्रह्मलीन ठकुर साईं ओंमलाल साहिब जी द्वारा जनसेवा और धर्मकार्य हेतु बनवाया गया था। यह धर्मशाला आज भी श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई है।इस भावपूर्ण आयोजन ने समाज में एकता, सेवा भावना और धार्मिक मूल्यों की पुनः स्मृति कराई, तथा आने वाली पीढ़ियों को संस्कारों की शिक्षा देने का सशक्त माध्यम बना।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- साईं ओंमलाल साहिब की छठवीं पुण्यतिथि पर कन्या भोज का आयोजन...... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com