AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- दिवास क्लब की प्री-तीज पार्टी में चला मस्ती का दौर, सहेलियां झूमीं...
भोपाल। राजधानी भोपाल एयरपोर्ट रोड स्थित होटल ब्लू सफायर में दिवास क्लब द्वारा पारंपरिक तीज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 100 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया। महिलाएं ट्रेडिशन परिधान से सजी नजर आईं। सभी ने सावन के गीत एवं ढोल पर खूब एंजॉय किया, कार्यक्रम में महिलाओं ने खूब सारी हंसी-ठिठोली के साथ खूब सारे गेम्स, रैंप वॉक, फैशन शो, सावन के झुले पर सावन के गीत गाकर अपनी सखियों के साथ इस पर को कैमरे में कैद किया, इसके अलावा कई सारे गिफ्ट्स और हैंपर जीते। कार्यक्रम में डांस, गीत-संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं। महिलाओं ने तीज के पारंपरिक गीतों पर नृत्य किया और व्यंजनों का आनंद लिया। दिवास क्लब की प्रसिडेंट इंदु तेजवानी, हिना नारायानी। अंजलि आहुजा, सानिया वाधवानी ने बताया कि तीज का त्योहार सिंधी समाज की महिलाओं के लिए काफ़ी ख़ास व उत्सव भरा रहता है ऐसे में तीज के एक दिन पूर्व दिवास क्लब की और से इस कार्यकम का आयोजन किया गया है जिसमे महिलाआ इस प्री तीज पार्टी को इंजॉय करती है।
0 Comments:
Post a Comment