AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- सिंधी समाज ने धूमधाम से झूलेलाल चालीसा पर्व का समापन....
संत हिरदाराम नगर में सिंधी समाज ने धूमधाम से झूलेलाल चालीसा पर्व का समापन करते हुए एक बड़े चल समारोह का आयोजन किया, जिसके बाद दोपहर में भंडारा आयोजित किया जाएगा बैरागढ़ में यह समापन कलश यात्रा, महाआरती और धार्मिक भजनों के साथ हुआ, जिसमें समाज के सदस्य उत्साह से शामिल हुए और भगवान झूलेलाल के जयकारे लगाए इसमें सबसे आगे एक सजे हुए रथ पर भगवान झूलेलाल की तस्वीर स्थापित की गई।समाज के लोग डीजे की धुन पर धार्मिक भजनों के साथ नाचते-गाते चल रहे थे। जुलूस चंचल चौराहा पर चल समारोह का स्वागत करते हुए पुष्प वर्षा की गई। काली मंदिर रोड से होते हुए जुलूस मंदिर परिसर में पहुंचा, जहां इसका समापन हुआ। श्रद्धालु इस दौरान पूरे उत्साह और आस्था से भरे नजर आए।ब्रह्माकुमारी सीआरपी केंद्र द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में हीरो फैंस क्लब के अध्यक्ष हीरो हिंदू मुख्य अतिथि के रूप में पधारे और अपनी शुभकामनाएं दी...


0 Comments:
Post a Comment