728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- एक बार फिर धूम मचाने आ रहा है सिन्धी मेला समिति का सांस्कृतिक गरबा महोत्सव 2025

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- एक बार फिर धूम मचाने आ रहा है सिन्धी मेला समिति का सांस्कृतिक गरबा महोत्सव 2025

जय झूलेलाल साथियों हर वर्ष की भांति नित नए प्रयोगों के साथ इस वर्ष भी जगत जननी मां आदि शक्ति भवानी की आराधना का पर्व एवं सिन्धी मेला समिति का भव्य आयोजन सांस्कृतिक गरबा महोत्सव 2025,आगामी 26 से 29 सितंबर 2025 को सुंदरवन नर्सरी हलालपुरा, लालघाटी में होने जा रहा है।

आप सभी को अवगत कराते हुए बड़ा ही हर्ष हो रहा है कि इस वर्ष नए रंगों के साथ, नए प्रारूप में हम यह आयोजन करने जा रहे जिसका मुख्य विवरण/दिनांक इस प्रकार हैं: 24 अगस्त से 31 अगस्त - प्रशिक्षण केंद्रों पर रजिस्ट्रेशन 1 सितंबर से 24 सितंबर - भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों के दस सेंटर पर प्रशिक्षण 25 सितंबर - ग्राउंड रिहर्सल 26, 27, 28 एवं 29 सितंबर - गरबा मुख्य आयोजन आप सभी के सहयोग, हर्ष और उत्साह ही हमारा उत्साहवर्धन करता है और यही कारण है कि यह कार्यक्रम हर वर्ष एक नई ऊंचाई हासिल कर पता है।

अधिक जानकारी के लिए ब्रोशर देखें 

अध्यक्ष - मनीष दरयानी सिन्धी मेला समिति परिवार

 संपर्क सूत्र :- 98260 14525

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- एक बार फिर धूम मचाने आ रहा है सिन्धी मेला समिति का सांस्कृतिक गरबा महोत्सव 2025 Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com