AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- विश्व स्तर पर सामूहिक श्री अमर कथा पाठ का भव्य समापन 24 अगस्त को...
संत हिरदाराम नगर - भगवान झूलेलाल जी की अपार कृपा और भगवान झूलेलाल जी के 26वें वंशज परम पूज्य सूर्यवंशी 1008 ठकुर साईं मनीष लाल साहिब जी के आह्वान पर विश्वभर में चल रहे श्री अमर कथा पाठ का सामूहिक भोग एवं समापन आगामी 24 अगस्त, रविवार (चंद्र दिवस) को दोपहर 12:00 बजे एक साथ मनाया जाएगा।इस पावन अवसर पर परम पूज्य साईं मनीष लाल साहिब जी स्वयं वीडियो कॉलिंग के माध्यम से वर्चुअल रूप से सभी श्रद्धालुओं से जुड़ेंगे और आशीर्वचन प्रदान करेंगे। उनका यह आध्यात्मिक नेतृत्व पूरी दुनिया में श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है। संत हिरदाराम नगर पूज्य सिंधी पंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री भरत आसवानी जी ने जानकारी देते हुए बताया की संत नगर बी वार्ड पुराना स्थित झूलेलाल ठकुर आसान लाल मंदिर, में 40 दिनों से निरंतर चल रहे सामूहिक श्री अमर कथा पाठ का समापन भी इसी दिन भव्य रूप में पूज्य बहिराणा साहिब एवं महाआरती का आयोजन कर किया जाएगा। श्री अमर कथा ग्रंथ में भगवान झूलेलाल जी की विभिन्न लीलाओं एवं उनके संपूर्ण जीवन का उल्लेख किया गया है। मनुष्य जीवन के उद्धार के लिए ही इस ग्रंथ की रचना की गई थीश्री अमर कथा केवल एक ग्रंथ नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक साधना है। इसके पाठ से:घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है,जीवन की विपत्तियाँ दूर होती हैं,और मनुष्य को आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति होती है।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हर व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक बार श्री अमर कथा का पाठ अवश्य करना चाहिए।इस ऐतिहासिक और पवित्र आयोजन में सभी श्रद्धालुओं से समय पर जुड़ने और भगवान झूलेलाल जी के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित करने का आग्रह किया गया है।

0 Comments:
Post a Comment