AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- अखिल भारत अयप्पा सेवा भोपाल चैरिटेबल ट्रस्ट ने बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की....
अखिल भारत अय्यप्पा सेवा भोपाल चैरिटेबल ट्रस्ट ने अखिल भारत अय्यप्पा सेवा संघ, भोपाल के 6वें स्थापना दिवस के अवसर पर, दिनांक 14 अगस्त 2025 को, सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नरेला शंकारी, भोपाल के पाँच आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की वार्षिक विद्यालय शुल्क संबंधी आर्थिक सहायता प्रदान की।यह सहायता संबंधित विद्यार्थियों की उपस्थिति में विद्यालय प्रशासन को औपचारिक रूप से सौंपी गई।अखिल भारत अय्यप्पा सेवा संघ भोपाल का एक उभरता हुआ चैरिटेबल ट्रस्ट है, जो चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की सहायता के लिए विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों में सक्रिय रूप से संलग्न है।इस अवसर पर अखिल भारत अयप्पा सेवा संघ के अध्यक्ष . पी. अनिल नायर, महासचिव . टी. जी. अनिल कुमार, कलाधरन, . कुट्टन पिल्लई, शम्मी हरीश, श्यामला सोमन, अरविंदाक्षण और अन्य उपस्थित थे।
0 Comments:
Post a Comment