AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- भोले बाबा का किया पंचामृत से अभिषेक एवं बंधे रक्षासूत्र भोलेबाबा को रक्षासूत्र बांधने वाला साधक रहता है भोले से कनेक्ट - शंकर आसूदानी.....
संत नगर - बजरंग सेना समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नारायण सेवा संस्था, भा.सि.स. संत हिरदाराम नगर में दिनांक 03 अगस्त प्रात 10ः30 बजे सावन मास के उपलक्ष्य में समिति अर्चक पुरोहित पं0 राज कुमार गर्ग द्वारा वेद मंत्रों का उच्चारण कर विधि विधान से पंचामृत से शिव अभिषेक सम्पन्न करवाया गया। शिव अभिषेक के बाद रुद्राष्टम का पाठ एवं भगवान शिवजी की आरती की गयी एवं प्रसादी वितरण किया गया। तत्पश्चात् भगवान भोले बाबा को रक्षासूत्र बांधे गये। पं राज कुमार गर्ग ने बताया कि भोले बाबा को रक्षा सूत्र बांधने के कई फायदे बताए गए हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रक्षा सूत्र ;कलावा बांधने से भगवान की कृपा बनी रहती है और नकारात्मक ऊर्जा से रक्षा होती है। इसके अतिरिक्त वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी कलावा बांधने के फायदे बताए गए हैं। नारायण सेवा संस्था के शंकर आसूदानी ने बताया कि बजरंग सेना समिति द्वारा हिन्दू धार्मिक कार्यक्रम करके युवा पीढी को जागरुक करते है जिसके लिए मैं उन्हे दिल से बधाईयां देता हूं एवं बजरंग सेना समिति द्वारा जो रक्षाबंधन कार्यक्रम भोले बाबा के संग मनाया गया धार्मिक मान्यता मेें माना गया है जो भी भोले बाबा को रक्षा सूत्र बांधता है भोले बाबा उस साधक से हमेशा कनेक्ट रहते है एवं यह शरीर में वात, पित्त और कफ का संतुलन बनाए रखने में मदद करता है जिससे कई बीमारियों से बचाव होता है। शिव अभिषेक करने वालो में नारायण सेवा संस्था के शंकर लाल आसूदानी, सीहोर से भजन गायिका लक्ष्मी देवी गुरबानी, बजरंग सेना समिति के मुख्य सलाहाकार रुप कुमार सोनी, अध्यक्ष कमलेश देवानी, समिति अर्चक पुरेाहित पं राज कुमार गर्ग, उपाध्यक्ष राज बिजोरिया, महासचिव गुरदास रामचंदानी, सचिव राज कुमार धानुक, विष्णु नाथानी, बृजकिशोर सेन, रमेश तोलानी, हनी देवानी, आरती, मोनिका, देवीदास आदि उपस्थित थे।
0 Comments:
Post a Comment