728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल एवं कला लक्ष्मणदास वेंसीमल गनवानी फाउंडेशन स्कूल में शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से सम्पन्न

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल एवं कला लक्ष्मणदास वेंसीमल गनवानी फाउंडेशन स्कूल में शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से सम्पन्न

केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल एवं कला लक्ष्मणदास वेंसीमल गनवानी फाउंडेशन स्कूल, करोंद (भोपाल) में दिनांक 21 अगस्त 2025 को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ ऑडिटोरियम में माँ सरस्वती, माँ भारती एवं ब्रह्मलीन संत शिरोमणि संत हिरदाराम साहिब के चित्रों पर

माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात सुमधुर सरस्वती वंदना ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।इस अवसर पर परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ, विद्यालय के सचिव घनश्याम बूलचंदानी एवं प्राचार्या सुमन विश्वकर्मा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।तत्पश्चात संगीत शिक्षिका स्तुति भार्गव एवं विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक गीत प्रस्तुत किया गया।श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने अपने आशीर्वचन में विद्यार्थियों को समय-सारणी बनाकर पढ़ाई करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि

“विद्या से ही हमें सम्मान मिलता है और विद्या ही हमारी सभी इच्छाओं की पूर्ति कर सकती है, इसलिए मन लगाकर अध्ययन करें।”विद्यालय सचिव घनश्याम बूलचंदानी ने अपने संदेश में नवनिर्वाचित छात्र नेताओं को बधाई देते हुए कहा कि “सभी विद्यार्थी अपने कर्तव्यों को समझकर, ईमानदारी और निष्ठा से अपने पद का मान बढ़ाएँ।”प्राचार्या सुमन विश्वकर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि “कर्तव्य पालन केवल विद्यालय तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि जीवन में भी अनुशासन और जिम्मेदारी निभानी चाहिए। आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है।”इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या ने हेड बॉय सत्यम शर्मा को विद्यालय का ध्वज सौंपा तथा साधु वासवानी हाउस, स्वामी दयानंद हाउस, स्वामी हीरानंद हाउस एवं डॉ. राधाकृष्णन हाउस के इंचार्ज एवं विद्यार्थियों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। तत्पश्चात सचिव महोदय एवं भाऊ द्वारा विद्यार्थियों को बैज एवं सैश पहनाए गए।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ। इस अवसर पर समारोह का संचालन कीर्ति काशिव एवं स्तुति भार्गव द्वारा किया गया। प्राचार्या महोदया के कुशल नेतृत्व में यह गरिमामय आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल एवं कला लक्ष्मणदास वेंसीमल गनवानी फाउंडेशन स्कूल में शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से सम्पन्न Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com