AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- चिल्ड्रन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल, गाँधी नगर, भोपाल में तीन दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर का सफल आयोजन..
सीएचआई-यूएसए एवं विज़नस्प्रिंग फाउंडेशन के संयुक्त सहयोग से संपन्न हुआ आयोजन_चिल्ड्रन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल, गाँधी नगर, भोपाल में विज़नस्प्रिंग फाउंडेशन (VSF) एवं चिल्ड्रन्स होप इंडिया - यूएसए (CHI-USA) के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 20 अगस्त से 22 अगस्त 2025 तक तीन दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया।इस शिविर का उद्देश्य छात्राओं के नेत्र स्वास्थ्य की जाँच कर, समय रहते दृष्टि
संबंधी समस्याओं की पहचान कर उन्हें दूर करना तथा विद्यार्थियों में नेत्र-स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।इस तीन दिवसीय शिविर के दौरान कुल 508 छात्राओं का नेत्र परीक्षण किया गया, जिनमें से 98 छात्राओं के लिए चश्मे आवश्यक पाए गए, जबकि 46 छात्राओं को विशेषज्ञ परामर्श (रेफरल) हेतु चिह्नित किया गया।इस अवसर पर शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसाइटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों —
अध्यक्ष श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी, उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी, सचिव घनश्याम बूलचंदानी तथा जीव सेवा संस्थान के सचिव महेश दयारामानी द्वारा शिविर का अवलोकन कर, इस पहल की सराहना की गई।विद्यालय की प्राचार्या प्रिया जैन शर्मा ने बताया कि यह सुनिश्चित किया गया है कि जिन छात्राओं में दृष्टि दोष पाया गया है, उन्हें आगामी 15–20 दिनों में निःशुल्क चश्मे वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह शिविर छात्राओं की सीखने की क्षमता को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।संस्था के सचिव घनश्याम बूलचंदानी ने सीएचआई-यूएसए एवं विज़नस्प्रिंग फाउंडेशन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा, “स्वस्थ दृष्टि ही उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला है। ऐसे शिविर न केवल विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की रक्षा करते हैं, बल्कि उनकी शैक्षणिक यात्रा को भी सुगम बनाते हैं।”जीव सेवा संस्थान के सचिव महेश दयारामानी ने भी विज़नस्प्रिंग की नोएडा टीम एवं विद्यालय प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह अत्यंत सराहनीय है कि विद्यालय एवं सहयोगी संस्थाएं समय-समय पर छात्राओं के हित में इस प्रकार की सार्थक एवं प्रभावी गतिविधियों का आयोजन करती हैं।”यह शिविर, छात्राओं के लिए नेत्र स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित करने वाला एक प्रशंसनीय प्रयास रहा, जिसकी सराहना विद्यालय एवं समाज दोनों स्तरों पर की गई।
0 Comments:
Post a Comment