AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- बजरंग सेना समिति द्वारा माटी के श्रीगणेश बनाने वालो को किया जाएगा पुरस्कृत
संत नगर - बजरंग सेना समिति के अध्यक्ष कमलेश देवानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि दिनांक 27 अगस्त तक भारतीय सिंधु सभा कार्यालय, नारायण सेवा समिति, डॉ. भंभानी रोड, संत हिरदाराम नगर में बजरंग सेना समिति के महासचिव गुरदास रामचंदानी को माटी के गणेश नाम सहित देना है। दिनांक 31 अगस्त दिन रविवार को माटी के गणेशजी बनाने वालो को नगद राशि, शाल एवं श्रीफल से पुरस्कृत किया जाएगा। रामचंदानी जी ने बताया कि इसमें कोई उम्र का नहीं है, चाहे छोटा हो या बडा कोई भी माटी के गणेशजी की प्रतिमा बनाकर दे सकता है। जिस किसी को भी श्री गणेश जी जमा करने है वो बजरंग सेना समिति के महासचिव गुरदास रामचंदानी मो.नं. 7000196687 से सम्पर्क कर सकता है।
0 Comments:
Post a Comment