728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- हरितालिका का व्रत करने से समस्त नारिजात के पापों को नष्ट कर देता है - आचार्य बृजेश भार्गव

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- हरितालिका का व्रत करने से समस्त नारिजात के पापों को नष्ट कर देता है - आचार्य बृजेश भार्गव 

आज हमारे कॉलोनी शिवलोक कॉलोनी में हरितालिका का व्रत मे भगवान शिव और पार्वती जी का पूजन एवं व्रत किया जाता आचार्य बृजेश भार्गव ने बताया की हरितालिका का व्रत समस्त नारिजात के पापों को नष्ट कर देता है एवं दुष्ट प्रभावों को दूर करने के लिए भगवान शिव और पार्वती जी का पूजन एवं व्रत किया जाता हैभाद्रपद मास का महीना शुक्ल पक्ष आज हमारे सारे भारत में हरितालिका का व्रत सौभाग्य स्त्रियां अपने सौभाग्य के लिए दिनभर बिना जल ग्रहण किया यह व्रत करती हैं

यह व्रत मां गौरा ने किया था क्योंकि उनके पिता ने उनकी शादी भगवान विष्णु के साथ तय कर दी थी तो उनको यह बात समझ में नहीं आई क्योंकि वह संसार के पालनहार परमपिता भगवान भोलेनाथ जी को अपना सर्वज्ञ पहले ही मान चुकी थी इसलिए उन्होंने अपनी सहेली से इस विषय में बताया कि मैं तो पहले ही अपना सर्वस्व स्वरूप भगवान बागम मदारी शंकर जी को समर्पित कर दिया किंतु मेरे पिताजी ने भगवान विष्णु के लिए मुझे वर्णन किया जाए बाद मुझे अच्छी नहीं लगी मैं तुम्हारे पास आई हूं मेरी शंका का समाधान करें तो सहेली ने उनको सलाह दी

कि आप घबराइए मत हम दोनों उस जगह पर चलते हैं जहां पर ना आपके पिताजी और ना कोई ढूंढ पाएगा और सहेली के सहित मां गौरा घने जंगल सुनसान जगह पर एक गुफा थी वहां पर रात भर वह रोती रही बिखलती रही और उन्होंने न कुछ खाया ना पिया और उसी दिन हरितालिका का दिन हस्त नक्षत्र युक्त उन्होंने बालू के भगवान भोलेनाथ जी का पूजन किया और वहां कुछ सामग्री ना होने प्राप्त हुई जो भी

उन्हें वहां पर फल पत्र जो भी उन्हें मिला भगवान भोलेनाथ जी को उन्होंने समर्पित किया और सुबह प्रातः कल जब हुआ तो उन्होंने वह बालू के शिवजी और सब सामग्री लेकर और वहां गंगा किनारे गई विसर्जन करने उनके पिताजी बहुत विचलित हो रहे थे अपनी बच्ची को ढूंढ रहे थे और अचानक वहां पहुंचते हैं उन्होंने देखा तो उन्होंने अपनी पुत्री को हृदय से लगा लिया बेटी तुम क्यों आई उन्होंने बता दिया कि पिताजी मैं तो अपना सर्वज्ञ भगवान शिव को मान लिया किंतु आपने मेरा विवाह विष्णु के साथ किया इसलिए मैं यहां आए उन्होंने कथा नहीं बेटी आप जिसको आप चाहती मैं उसी के साथ विवाह आपका पक्का करूंगा कि आश्वासन देकर और माता कोर को अपने घर ले आए पार्वती जी को और उन्होंने शिव जी से विवाह किया यह व्रत जबी से प्रचलित है और सौभाग्य स्त्रियां इसको बड़े ढंग से एवं अपनी सौभाग्य अपने बच्चों की रक्षरत अपने परिवार की रक्षा के लिए करती हैं और जो कुंवारी कन्याएं जो बालिकाएं करती हैं उन्हें सुंदर एवं श्रवण करने पर प्राप्त होता है इसलिए यह संसार में हरितालिका व्रत के नाम से प्रचलन है इस व्रत के करने से घर में सुख समृद्धि होती है लक्ष्मी का बस होता है क्योंकि यह स्वयं मां पार्वती जी ने इस व्रत को किया था और भगवान भोलेनाथ एवं गोरा का पूजन होता है आज हमारे कॉलोनी शिवलोक कॉलोनी मे महेश शर्मा , नवीन नामदेव , अमित दीक्षित दीपांकर वर्मा एवम बिभिन्न घरों एवम देवालयों में और शिवलोक कालोनी के प्रांगड़ में शिव मंदिर पर आनंद में जगह-जगह पर फुलेरा बना एवं पूजन अर्चना की गई रात्रि में आज महिलाएं जागरण करती हैं तीन तीनों पहाड़ शिवजी की आरती पूजन करने के पश्चात सुबह विसर्जन विसर्जन किया जाता है उसके बाद ही प्रसाद ग्रहण कर व्रत खोला जाता है हमारे संत नगर में भी जगह-जगह पर महिलाएं सब एकत्रित होकर और इस हरितालिका का व्रत एवं पूजन करती हैं जिससे हमारे परिवार की तो रक्षा होती है इससे जो हमारे देश की रक्षा के लिए भी इस व्रत का फल प्राप्त होता है और सनातन धर्म को जागृत करते हैं और सनातन धर्म हमारा आगे की ओर बढ़े और देखिए यह एक बात में बताओ कि संसार में जितने भी पाठ पूजा और जो व्रत है हमारी माता के कारण ही इन व्रत की परंपरा चली आ रही है और वह स्वयं के लिए नहीं अपनी परिवार अपने पति की रक्षरत हेतु यह कठिन व्रत करती हैं और मैं सभी सनातन धर्म प्रेमियों से निवेदन करता हूं कि जितना हो सके आप अच्छा करें और सदा दूसरों के दुखों को दूर करने की अपने मन में चेष्टा रखें और दूसरों के दुखों को अपना दुख समझ कर जो आशा है उनकी सहायता करें ऐसे अपने मन में विचार सादा रखते रहे आज दिनांक 26 अगस्त को रामानंद संगीत महाविद्यालय में हरतालिका व्रत महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- हरितालिका का व्रत करने से समस्त नारिजात के पापों को नष्ट कर देता है - आचार्य बृजेश भार्गव Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com