AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- एस.एच.आई.एम. में 200 से अधिक छात्राओं की सहभागिता के साथ पर्यावरण अनुकूल गणेश उत्सव...
संत हिरदाराम इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट फॉर वीमेन (SHIM) के सस्टेनेबल डेवलपमेंट क्लब द्वारा गणेश चतुर्थी को रचनात्मक एवं पर्यावरण अनुकूल तरीके से मनाने हेतु दो चरणों में विशेष गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें 200 से अधिक छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।22 अगस्त को गणेश मूर्ति निर्माण कार्यशाला आयोजित हुई, जिसमें छात्राओं ने मिट्टी एवं प्राकृतिक सामग्री से गणेश प्रतिमाएँ बनाईं और यह संदेश दिया कि हमें प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर त्योहार मनाना आवश्यक है।इसके बाद 26 अगस्त को गणेश सजावट एवं प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्राओं ने गणेश प्रतिमाओं को आकर्षक एवं अभिनव ढंग से सजाकर प्रस्तुत किया। सभी टीमों ने पर्यावरण-अनुकूल सजावट का उपयोग करते हुए अपनी रचनात्मकता और भक्ति का सुंदर प्रदर्शन किया।कार्यक्रम का समापन पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह के साथ हुआ। इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर हीरो ज्ञानचंदानी , डायरेक्टर डॉ. आशीष ठाकुर एवं ग्रुप एडवाइजर, जे.एस.एस. पी.एस. राठौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने छात्राओं के प्रयासों की सराहना की और उन्हें आगे भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।संत हिरदाराम इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (SHIM) सदैव पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध रहते हुए ऐसी रचनात्मक एवं जागरूकता से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन करता है।



0 Comments:
Post a Comment