AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत नगर में बढ़ते अपराधो एवं जुआ, सट्टो एवं नशे पर रोक लगाने....
संत नगर की समस्याओं एवं बढ़ते अपराधो को लेकर अवगत कराया गया था जिसके संदर्भ में आपने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है जिसके परिणामस्वरुप वाहन चोरी एवं लूट गिरोह द्वारा पाश कालोनियों में लूटपाट को अंजाम दिया जा रहा है। संत नगर में गत दिवस एक व्यापारी के साथ जो घटना हुई। जिससे शहर में आम नागरिको एवं व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।शहर के अंदर देर रात तक खुले रेस्टोरेंट रहते है जिसमे अपराधिक तत्वो के लोग बैठे रहते हैएवं कई प्रकार का नशा करते हैं। जुआ सटटा भी शहर के चारो तरफ देर रात्रि तक खेला जाता है। इस तरह की अवैध गतिविधियो पर भी अंकुश लगाया जाए।ब्लाक कांग्रेस कमेटी आपसे अनुरोध करती है कि इस तरह की हो रही अवैध गतिविधियों पर जल्द से जल्द अंकुश लगाया जाए।
0 Comments:
Post a Comment