AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- चैतीचांद के अवसर पर निकली विशाल व भव्य शोभायात्रा.....
सिंधु समाज स्कूल से शुरू हुई 2 किलोमीटर लंबी शोभायात्रा बुलेट पर सवार युवक कर रहे शोभायात्रा की अगवानी डीजे,बेंड,डोल, ताशो की गूंज से गुंजा संतनगर बैरागढ़ में चैतीचांद के अवसर पर निकली विशाल भव्य शोभायात्रा सिंधुसमाज स्कूल से शुरू हुई 2 किलोमीटर लंबी शोभायात्रा बुलेट पर सवार युवक कर रहे शोभायात्रा की अगवानी डीजे,बेंड,डोल, ताशो की गूंज से गुंजा संतनगर शोभायात्रा में उमड़ी समाज के लोगो की भीड़ शोभायात्रा का जगह जगह पर फूलों से हो रहा स्वागत 64 साल के इतिहास की सबसे बड़ी शोभायात्रा है शोभा यात्रा में विधायक रामेश्वर शर्मा भोपाल महापौर मालती राय शोभा यात्रा में हुई शामिल...
0 Comments:
Post a Comment