AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- हनुमान चालीसा पाठ के साथ हुआ पंचायत अध्यक्ष माधू चांदवानी का सम्मान...
गुरु ग्रंथ साहिब में राम शब्द 2500 से ज़्यादा बार आता है- गगनदीप संत नगर - बजरंग सेना समिति द्वारा ठाकी दादी दरबार, ंजसलोक स्कूल के सामने दिनांक 01 दिसंबर 2024, रविवार अमावस्या के पावन पर्व पर श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर सीताराम हनुमान, सतनाम वाहेगुरु का जाप किया गया एवं प्रसादी वितरण कर पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष माधू चांदवानी जी का तीर्थ यात्रा से वापिसी के दौरान उनका राम नाम के गमछे पहनाकर स्वागत किया गया एवं बधाई दी गयी। ठाकी दादी दरबार के सेवाधारी गगनदीप ने बताया कि सिख धर्म में हिन्दू भगवान राम को श्री राम चंदर के नाम से जाना जाता है। गुरु ग्रंथ साहिब में राम शब्द 2500 से ज़्यादा बार आता है गुरु नानक देव जी ने आसा दी वार में राम नाम का ज़िक्र किया है उन्होंने कहा है मेरी आंखें अमृत से भरी हुई हैं और मन राम नाम यानि परमात्मा के प्रेम से भरा है। बधाई देने वालो में ठाकी दादी दरबार के गगनदीप, समाजसेवी महेश खटवानी, घनश्याम पाण्डे, बजरंग सेना समिति के अर्चक पुरोहित पं0 राज कुमार गर्ग, मुख्य सलाहाकार रुप कुमार सोनी, अध्यक्ष कमलेश देवानी, प्रभु मूलचंदानी, उपाध्यक्ष राज बिजोरिया, जीतू शिवनानी, महासचिव गुरदास रामचंदानी, सचिव विष्णु नाथानी, एडवोकेट बृजकिशेार सेन, राजकुमार धानुक, श्रीभाई, रवि आदि उपस्थित थे।
0 Comments:
Post a Comment