AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य को लेकर को बैठक - अशोक मारण
आज ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी संत हिरदाराम नगर की एक बैठक ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक मारण की अध्यक्षता में हुई उक्त जानकारी देते हुए ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता महेश गुरबानी ने बताया कि आज की बैठक में मुख्य रूप से उप ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम लालवानी युवा नेता सोनु तोमर मंडलम अध्यक्ष नरेन्द्र केवलानी सुरेश सिंगरोली प्रकाश विधानी सैक्टर अध्यक्ष लक्षमदास वासवानी विशणु मारण शम्मी गंगवानी जेकी गोस्वामी राजकुमार धानुक राम नरेश माली चांद भाई उपस्थित थे इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक मारण ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य को लेकर एवं ब्लाॅक मंडलम सैक्टर स्तर पर कार्यकारणी को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतु पटवारी जी के निर्देश पर निरंतर बैठकें हो रही है जिस संबंध में ब्लाॅक कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक तीन दिसंबर मंगलवार को सुबह 11.00 बजे मयूर गार्डन में रखी गई है जहां पर भोपाल के प्रभारी महेश परमार जी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे साथ ही यहां जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना एवं वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित होंगे यहां पर उपस्थित उप ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम लालवानी ने कहा कि समस्त कांग्रेस जनो को आवश्यक रुप से इस बैठक में अपने साथियों के साथ बङी संख्या में उपस्थित होना है यहां पर बैठक का संचालन महेश गुरबानी ने किया तथा आभार विशणु मारण ने किया
0 Comments:
Post a Comment