AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- 24 घण्टे चारो और हरे राम हरे कृष्ण की गूंज सुनाई दे रही है संत नगर में.....
संत हिरदाराम साहब जी के प्रेरणा व आशीर्वाद से 60 साल से अखंड धुनी का आयोजन संत सिध्ध भाऊ जी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है ठंड पड़ रही हो श्रद्धालु अपने समय पर पहुँचकर हरे राम हरे राम, हरे कृष्ण हरे कृष्ण की रामधुनी लगा रहे है सुबह से रात तक श्रद्धालुओ भी पूरी आस्था के साथ रामधुनी सम्मिलित हुए राम के रंग में जो आनंद है वह चारों धाम की यात्रा फल मिलता है इन दिनों 24 घण्टे चारो और हरे राम हरे कृष्ण की गूंज सुनाई दे रही है श्रद्धालुओ भी पूरी आस्था के साथ रामधुनी में शामिल होने पहुँच रहे है
सुबह से शाम तक महिलाएं व बच्चे और शाम से दूसरे दिन सुबह तक पुरुष व युवा भगवान का नाम जप रहे है भले रात्रि के समय सर्द हवाएं चलने से कड़ाके की ठंड पड़ रही हो पर श्रद्धालुओं को कोई फर्क नही पड़ रहा है कितनी भी लगातार प्रभु परमात्मा का नाम जपा जा रहा है एक तरफ जहां श्रद्धालु राम नाम का जाप करते है वही दूसरी तरफ सेवाधारी खुले आसमान के नीचे बैठकर सेवा कार्य करते नजर आते है श्रद्धालुओ को पानी पिलाने से लेकर ठंड से बचने के लिए चाय, दूध की व्यवस्था की जाती हैं रामधुनी के कार्यक्रम में हीरो हिंदू अध्यक्ष हीरो फैंस क्लब भोले का दरबार साथ हीरो फैंस क्लब के महासचिव नानक दादलानी प्रभुदास मूलचंदानी मीडिया प्रभारी अशोक तनवानी मधु घनश्यानी प्रवीण होतवानी रवि लालवानी ललित सबनानी अजीत पारदासानी राजकुमार दादवानी नरेंद्र तहिलयानी आदि भक्तजन उपस्थित रहे अनिल चोटरानी, लक्ष्मण लालवानी, नरेश सितलानी, दिनेश, रोहित, सोनू खुशालानी सहित कई सेवाधारी रात भर सेवा कार्य में लगे हुए है हर तरफ इन दिनों हरे राम हरे कृष्ण की गूंज सुनाई दे रही है सुबह से शाम तक बड़ी सँख्या में महिलाएं पहुँचती है रामधुनी का समापन 26 दिसंबर को होगा।
0 Comments:
Post a Comment