AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के प्रथम मुखपत्र न्यूज़लैटर का अनावरण किया.....
"ऐस.एच.आईं.ऐम. सन्देश" के माध्यम से संस्थान की गतिविधियों को विधिवत प्रस्तुत करने का यह अभिनव प्रयास सराहनीय है। ये उदगार थे श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के, जिन्होंने संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के प्रथम मुखपत्र (न्यूज़लैटर) का अनावरण किया। कार्यक्रम का आयोजन जीव सेवा संस्थान के सचिव महेश दयारमानी संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर हीरो ज्ञानचंदानी, ग्रुप एडवाइजर पी. ऐस. राठौर एवं डायरेक्टर डॉ. आशीष ठाकुर के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षकगण एवं संपादक समिति की छात्राएं भी उपस्थित थीं। इस अवसर पर डॉ. आशीष ठाकुर ने बताया कि ऐस.एच.आईं.ऐम. सन्देश एक ऐसा संकलन है, जिसके माध्यम से परमहंस संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी की विचारधारा को एवं श्रद्धेय सिद्ध भाऊ की वीमेन एम्पावरमेंट की अवधारणा को मूर्त रूप दिया गया है। विदित है कि प्रत्येक तिमाही में संस्थान की प्रगति एवं छात्राओं के योगदान को इस न्यूज़ लेटर में मुद्रण किया जाएगा। संस्थान की प्रगति यात्रा एवं उपलब्धियों को संवाद रुपी धागे में पिरोने की आवश्यकता इस मुखपत्र ने पूर्ण की है। संस्थान की उपलब्धियों के साथ-साथ क्लब गतिविधियों को एवं गेस्ट के विचारों को भी संकलित किया गया है। छात्राओं की विभिन्न रचनाएं एवं कलाकृतियां दर्शाईं गयी हैं एवं संस्थान के विभिन्न विभागों की सफलताओं के बारे में भी वर्णन किया गया है। इस अनावरण कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने सम्पादक डॉ. जितेंद्र कुमार शर्मा एवं प्रो. प्रांशु अग्रवाल के प्रयासों को सराहा एवं संस्था को बधाई दी।
0 Comments:
Post a Comment