AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- भारत माता चौराहे से रोशनपुरा चौराहे तक निकाली गई जन आक्रोश रैली में सम्मिलित हुए - हीरो हिंदू
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय पर हो रहे भीषण अत्याचार के विरोध में आज भोपाल के भारत माता चौराहे से रोशनपुरा चौराहे तक निकाली गई जन आक्रोश रैली में सम्मिलित हुए शिव पुराण कथा वाचक मुकेश महाराज और हिंदू सम्राट हीरो हिंदू अध्यक्ष हीरो फैंस क्लब भोले का दरबार संत नगर साथ हीरो फैंस क्लब के महासचिव नानक दादलानी प्रभुदास मूलचंदानी मीडिया प्रभारी अशोक तनवानी मधु घनश्यानी प्रवीण होतवानी रवि लालवानी ललित अजीत आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे सकल हिन्दू समाज द्वारा किए गए विराट प्रदर्शन में हजारों की संख्या में जागरूकजन ने अपना आक्रोश प्रकट किया और बांग्लादेश के समस्त हिन्दू बन्धुओं की उचित सुरक्षा, सम्मान और न्याय हेतु आवाज उठाई।
0 Comments:
Post a Comment