AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- बजरंग सेना समिति द्वारा निःशुल्क तुलसी माता के पौधे भेंट किये गये
संत नगर- बजरंग सेना समिति द्वारा दिनांक 21 दिसंबर को ब्रम्हलीन संत हिरदाराम साहिब जी के निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में लार्डस होटल के बाहर संत हिरदाराम साहिब जी की कुटिया में आने जाने वाले श्रद्धालुगणों को तुलसी माता के पौधे भेंट किये गये। समिति के अध्यक्ष देवानी ने बताया कि दिनांक 25 दिसंबर को ‘क्रिसमस डे’ न मनाकर ‘तुलसी डे’ मनाया जाएगा। पौधो बांटने वालो में समाजसेवी महेश खटवानी, बजरंग सेना समिति के मुख्य सलाहाकार रुप कुमार सोनी, सलाहाकार प्रभु मूलचंदानी, अर्चक पुरोहित पं0 राज कुमार गर्ग, अध्यक्ष कमलेश देवानी, उपाध्यक्ष राज बिजोरिया, महासचिव गुरदास रामचंदानी, सचिव जगदीश सांवले, राजकुमार धानुक, राजेश केवलानी, बृजकिशोर सेन, नितिन मूलचंदानी उपस्थित थे।
0 Comments:
Post a Comment