AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- तशकंद में एकत्रित होंगे सैकड़ों सिंधी भारतीय डेलीगेट.....
भारत देश में सिंधी समाज की सबसे सक्रिय संस्था अखिल भारतीय सिंधी समाज (रजि.) नई दिल्ली का 28वाँ राष्ट्रीय सम्मेलन विश्व प्रसिद्ध ताशकंद (उज़्बेकिस्तान) में 24 फ़रवरी 2025 से 27 फ़रवरी 2025 को होने जा रहा है, जिसके लिए संस्था ने 23 फरवरी 2025 रात्रि 10:25 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से ताशकंद के लिए उड़ान भरने वाली इण्डिगो एयरलाइन की फ्लाइट बुक कर दी है। 23 फरवरी रात से 28 फरवरी सुबह तक कुल 4 दिनों एवं 6 रातों के सम्मेलन में कई रंगारंग कार्यक्रम एवं ताशकंद भ्रमण होगा। कार्यक्रम के आयोजक त्रिलोक दीपानी ने बताया कि जल्दी आओ जल्दी पाओ वाली व्यवस्था रहेगी साथ ही आपके पासपोर्ट की वैद्यता में 6 माह होना जरूरी रहेगा।अखिल भारतीय सिंधी समाज के राष्ट्रीय महासचिव आनंद सबधाणी ने बताया कि मात्र 59,990/- प्रति व्यक्ति के खर्च में दिल्ली तशकंद दिल्ली रिटर्न टिकट, 4 स्टार होटल उज्जबेकिस्तान में रहना, एण्ट्री वीज़ा, ख़ाना पीना, डिस्क, गाला डिनर, एयरपोर्ट पिकअप एंड ड्राप, गाइड, साइट सीन, लोकल कनवैन्स एवं अन्य सभी एण्ट्री टिकट की व्यवस्था संस्था द्वारा की जायेंगी, डेलीगेट रजिस्ट्रेशन हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिलोक दीपानी मोबाइल नंबर9425376001 एवं 7000911815, राष्ट्रीय महासचिव आनंद सबधाणी मोबाइल नंबर 9826393891 के अलावा कार्यक्रम संयोजक एवं राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार सुरेश जसवानी 9425029911 एवं 8770774115 से संपर्क कर अपना और अपने परिवार के सदस्यों का नाम दर्ज करवा सकते हैं।
0 Comments:
Post a Comment