AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- साधु वासवानी स्कूल से संत हिरदाराम जी की कुटिया तक शोभा यात्रा में हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा शामिल हुए
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे संत हिरदाराम नगर साधु वासवानी स्कूल राधा मंघन भवन में आयोजित हरे रामा हरे कृष्णा धुन कार्यक्रम का आज समापन हुआ जिसमें सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआसाथ भगवान राम कृष्ण एवं गुरु ग्रंथ साहब जी की सवारी साधु वासवानी स्कूल से संत हिरदाराम जी की कुटिया तक शोभा यात्रा में शामिल होने का सौभाग्य मिला हीरो हिंदू अध्यक्ष हीरो फैंस क्लब भोले का दरबार साथ हीरो फैंस क्लब के महासचिव नानक दादलानी प्रभुदास मूलचंदानी मीडिया प्रभारी अशोक तनवानी मधु घनश्यानी प्रवीण होतवानी रवि लालवानी ललित सबनानी अजीत पारदासानी राजकुमार दादवानी नरेंद्र तहिलयानी आदि भक्तजन उपस्थित रहे
0 Comments:
Post a Comment