AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- गोविंद लालवानी ने ‘रन भोपाल रन’ मेराथान रेस प्रतियोगिता में लिया हिस्सा...
संत नगर - 10वें ‘रन भोपाल रन’ मेराथान रेस प्रतियोगिता दिनांक 08 दिसंम्बर शनिवार प्रातः 04 बजे टी.टी. नगर स्टेडियम में संत हिरदाराम नगर के गोविंद लालवानी उम्र 58 वर्ष निवासी क्राइस्ट स्कूल के पास संत हिरदाराम नगर के रहने वाले ने 21 किमी मेराथान रेस में हिस्सा लिया जो कि मेराथान रेस पूर्ण 02 घण्टे 11 मिनट 35 सेकण्ड में पूर्ण कर संत हिरदाराम नगर का नाम रोशन किया एवं लालवानी कई वर्षो से दौड प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहेे है एवं बीते वर्ष 2023 में सिंधी मेला समिति ने उनको शाल पहनाकर सम्मानित किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की थी।
0 Comments:
Post a Comment