AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत नगर थाना क्षेत्र में पदस्थ ए.एस.पी अनिलकुमार शुक्ला शासकीय सेवा से सेवानिवृत हुए...
संत नगर थाना क्षेत्र में पदस्थ ए.एस.पी अनिलकुमार शुक्ला आज शासकीय सेवा से सेवानिवृत हुए। इस अवसर पर संत नगर के गणमान्य नागरिकों सहित हीरो हिन्दू अध्यक्ष हीरो फैंस क्लब भोले का दरबार ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शॉल श्रीफल देकर सम्मानपूर्वक उन्हें विदाई दी इस अवसर पर हीरो फैंस क्लब के महासचिव नानक दादलानी प्रभुदास मूलचंदानी मीडिया प्रभारी अशोक तनवानी मधु घनश्यानी नरेंद्र तहलियानी ललित सबनानी अजीत पारदासानी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments:
Post a Comment