AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- युवा सिंधी मंच हर वर्ष की तरह इस संत शिरोमणी बाबा हिरदाराम साब जी पुण्यतिथि पर भडारे आयोजन किया गया
युवा सिंधी मंच हर वर्ष की तरह इस संत शिरोमणी बाबा हिरदाराम साब जी पुण्यतिथि क्रार्यक्रम श्रद्धापूवक के साथ किया गया संस्था के अध्यक्ष जयराम नंदवानी ने नम आंखो से संत जी छायाचित्र मल्यापर्ण व दीप प्रज्वलित कर कन्या भोज रामधुनी उसके पश्चात 1:00 से भडारा की शुरुआत की गयी जिसमे हजारो की सख्या में श्रद्धाओ ने संत जी के भडारे का प्रसाद ग्रहण किया क्रार्यकम मुख्य उपस्थित भोपाल नगर निगम माहापौर मालती राय,व दक्षिण पश्चिम विधायक व प्रदेश के माहामंत्री भगवानदास सबनानी नगर निगम अध्यक्ष किशन शूर्यवंशी डौडी सरपंच योगेश राजपूत संत नगर निवासी नेशनल टीवी कलाकार मोहित शेवानी पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष माधु चांदवानी सिख समाज के सोढी मनजीत सोनू मंच के अध्यक्ष जयराम नंदवानी संरक्षक राज मनवानी उपाध्यक्ष गुरदास रामचंदानी मुख्य सलाहकार महेश खटवानी रुपचंद सोनी लखन जीतेश नंदवानी आशीष नंदवानी रवि आदि उपस्थित रहे।।
0 Comments:
Post a Comment