AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- सिंधी समाज के धार्मिक गुरु हरिराया सतगुरु बाबा के आशीर्वाद से कटनी के कृपापात्र सेवकों द्वारा हरे माधव सत्संग का कार्यक्रम
हरे माधव प्राकटय दिवस 15 सितंबर को आज संत नगर में सिंधी समाज के धार्मिक गुरु हरिराया सतगुरु बाबा ईश्वर शाह साहब के आशीर्वाद से कटनी के कृपापात्र सेवकों द्वारा हरे माधव सत्संग का कार्यक्रम माता ईश्वरी देवी सुशीला भवन धर्मशाला में रखा गया सत्संग कार्यक्रम में कटनी से बलराम सोमयानी पंकज ज्ञानचंदानी प्रदीप जुगल वह सतीश आडवाणी का भजन कीर्तन का कार्यक्रम आज हुआ इसके अलावा प्राकटय दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया यहां आम भंडारा का भी कभी कार्यक्रम किया गया संत नगर हरे माधव सत्संग समिति संविधान के गोपाल लाल चांदनी संतोष केसवानी रहे इस मौके पर समाजसेवी भाजपा नेता हीरो हिंदू अध्यक्ष हीरो फैंस क्लब भोले का दरबार साथ हीरो फैंस क्लब महासचिव नानक दादलानी प्रभुदास मूलचंदानी मीडिया प्रभारी अशोक तनवानी मधु घनश्यानी प्रवीण होतवानी रवि लालवानी ललित अजीत आदि भक्तजन उपस्थित रहे
0 Comments:
Post a Comment