AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल के छात्रों श्रेयांश कावड़कर एवं आदित्य श्रेष्ठ ने राज्य-स्तरीय अंडर -11 में रोल बॉल स्केटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता
दिनांक 1 एवं 2 दिसंबर 2024 को इंदौर में आयोजित राज्य-स्तरीय अंडर -11रोल बॉल स्केटिंग प्रतियोगिता में मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के कक्षा चौथी के छात्र श्रेयांश कावड़कर एवं तीसरी के छात्र आदित्य श्रेष्ठ भोपाल जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक से सम्मानित हुई।उल्लेखनीय है कि इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में 15 जिलों के लगभग 200 छात्रों ने भाग लिया था।छात्रों की इस उपलब्धि पर संस्था सचिव घनश्याम बूलचंदानी, प्राचार्य अजय बहादुर सिंह, उपप्राचार्य दीपा एंथोनी समेत समस्त कॉर्डिनेटर्स एवं शिक्षकगण द्वारा छात्रों को तथा विद्यालय खेल विभाग को शुभकामनाएँ संप्रेषित की गईं।
0 Comments:
Post a Comment