AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- रामधनी की शोभा यात्रा संत नगर में बड़े ही धूमधाम से निकल गई.....
संत हिरदाराम नगर में बड़े ही धूमधाम से निकल गया शोभा यात्रा में संत हरदाराम नगर के गणमन नागरिक मौजूद रहे एवं समाजसेवी हीरो हिंदू अध्यक्ष हीरो फैंस क्लब साथ हीरो फैंस क्लब के महासचिव नानक दादलानी प्रभुदास मूलचंदानी मीडिया प्रभारी अशोक तनवानीमधु घनश्यानी प्रवीण होतवानी रवि लालवानी ललित अजीत आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे परम् हंस सन्त हिरदाराम साहिब जी के आश्रीवाद एवम श्रधेय भाऊ की प्रेणना से संचालित वार्षिक अखंड रामधुनि के आरम्भ हेतु कल गुरुवार शाम 4 बजे भगवान राम कृष्ण एवम गुरु ग्रन्थ साहिब जी की सवारी शाम 4 बजे कुटिया से साधु वासवानी स्कूल लाई जाएगी जिस हेतु आप समस्त श्रद्धालु जन से निवेदन है कि शाम 4 बजे कुटिया पहुच कर सन्त नगर की शोभा बढ़ाये..
0 Comments:
Post a Comment