AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- सिंधी समाज उत्थान पंचायत के चुनाव में सबधाणी बने पुन अध्यक्ष
भोपाल रविवार को विजय नगर लालघाटी स्थित सिंधी समाज उत्थान पंचायत के चुनाव में शिक्षाविद् व युवा समाजसेवी आनंद सबधाणी को निर्विरोध अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर चुनाव अधिकारी बसंत चेलानी द्वारा उन्हें निर्वाचन पत्र सौपा गया। इसके अलावा पंचायत के 7 पदाधिकारियों का निर्विरोध चयन किया गया जिसमें किशनचंद आसुदानी (महासचिव)राधेशयाम नाथानी, नंदलाल मोतियानी, मनोहर आसुदानी, अर्जुन वाधवानी (उपाध्यक्ष) बी.डी. चांदवानी (सचिव) हरचंद गूवालानी (कोषाध्यक्ष) का चयन भी निर्विरोध हुआ। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों का हार मालाओं से स्वागत कर बधाइयाँ दी गई । इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष सबधाणी ने सभी को साथ लेकर काम करने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि सिंधी समाज उत्थान पंचायत समाज के पर्वों को मनाती हैं। युवाओं की शिक्षा के लिए काम करती है। विजय नगर सहित आसपास में निवास कर रहे सिंधी समाज की समस्याओं को भी उठाती है। वहीं सिंधीयत के लिए पंचायत लगातार प्रयास करती रहती है।
0 Comments:
Post a Comment