AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम साहिब की कुटिया पहुँचकर उनके श्रीचरणों में नमन किया संत जी के विचार सदैव हमारे आदर्श रहेंगे - विधायक रामेश्वर शर्मा
हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा संत श्री हिरदाराम साहिब जी की कुटिया पहुँचकर उनके श्रीचरणों में नमन किया संत जी के विचार सदैव हमारे आदर्श रहेंगे।ब्रह्मलीन संत शिरोमणि हिरदाराम साहब जी का आज 18वीं निर्वाण दिवस है संत जी के मार्ग पर चलने वाले परम शिष्य श्रद्धेय सिद्ध भाऊ कहां की आज के दिन पर श्रद्धालुगण नम आंखो से संतजी को याद कर सेवा मार्ग पर चलने का संकल्प लेंगे।सुबह से ही कुटिया पर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिलाजो शुरू होता हैं जो देर शाम तक निरंतर जारी रहेगा।श्रद्धालुओं के लिए सेवा संकल्प धाम सुबह 6 बजे से शाम को 6 बजे तक खुला रहेगा।मानव सेवा के मसीहा ब्रह्मालीन संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी के निर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धा भक्ति के साथ याद कर उनके द्वारा दिखाये गए सेवा मार्ग पर चलने का संकल्प श्रद्धालुओं द्वारा लिया जाएगा। संत जी के निर्वाण दिवस पर नव युवक सभा स्कूल भवन में सुबह 10 बजे से देर शाम तक निरंतर प्रसाद का वितरण किया गाया। संत जी शिष्य व संस्था प्रमुख चन्द्र कुमार चाँदवानी ने बताया कि प्रसाद वितरण दिनभर चल। निर्वाण दिवस पर संतजी की कुटिया पर तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। अल्प सुबह संपट पाठ आशादीवार, सत्संग, प्रवचन के साथ हवन का आयोजन कर कार्यक्रम का समापन किया विशाल भंडारे का आयोजन हर साल की तरह इस वर्ष भी सामाजिक संस्था जीवन ज्योति संस्था द्वारा आम भंडारे का आयोजन किया संस्था द्वारा प्रतिवर्ष अवतरण दिवस व निर्वाण दिवस पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसकी व्यवस्था 100 से अधिक सेवाधारी संभालते है इसके अलावा अस्पतालों व आश्रमो में भी प्रसाद का वितरण किया निर्वाण दिवस पर संतजी के शिष्य देश-विदेश से संतनगर आते है। संत हिरदाराम जी की पुण्यतिथि पर कुटिया में माथा टेका इस अवसर पर मंत्री विश्वास सारंग , महापौर मालती राय , हीरो ज्ञानचंदानी,विधायक भगवानदास सबनानी, मानव आयोग मनोहर लाल ममतानी, अनेक जन उपस्थित थे स्वागत करता हीरो हिंदू अध्यक्ष हीरो फैंस क्लब भोले का दरबार साथ हीरो फैंस क्लब के महासचिव नानक ददलानी प्रभुदास मूलचंदानी मीडिया प्रभारी अशोक कुमार तनवानी मधु घनश्यानी प्रवीण होतवानी ललित अजीत रवि लालवानी राजकुमार दादवानी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे
0 Comments:
Post a Comment