728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- संगठन की मजबूती को लेकर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी की हुई अहम बैठक.....

AJAY CHOUKSEY M 9893323269

संत हिरदाराम नगर :- संगठन की मजबूती को लेकर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी की हुई अहम बैठक.....

भाजपा सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ 16 दिसंबर को विधानसभा घेराव: महेश परमार आज ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी संत हिरदाराम नगर एवं गांधीनगर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी की एक अहम बैठक हुई यह जानकारी देते हुए ब्लाॅक कांग्रेस प्रवक्ता महेश गुरबानी ने बताया की संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य को लेकर आज यह बैठक मयूर गार्डन में हुई जहां पर मुख्य रूप से भोपाल के प्रभारी एवं विधायक महेश परमार लोक सभा से रहे कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनोखीलाल पटेल प्रदेश प्रवक्ता त्रिलोक दीपानी ब्लाॅक अध्यक्ष अशोक मारण उप ब्लॉक अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद मनजित मारण घनश्याम लालवानी आनंद सबधाणी राजकुमार सिंह अनुज पटेल दिनेश मेघानी सोनु तोमर उपस्थित थे इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक मारण ने कहा कि पिछले लंबे समय से इस श्रेत्र में कांग्रेस का विधायक नहीं बना उसके बाहुजुद यहां का एक एक कार्यकर्ता भाजपा की ग़लत नितियों के खिलाफ एवं जनहित के मुद्दों को सङक पर उठा रहा है इस अवसर पर भोपाल लोक सभा चुनाव में रहे प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि हमें किसी भी हालत में निराश नहीं होना है यहां पर उपस्थित भोपाल प्रभारी महेश परमार ने कहा कि हम सबको तानशाही सरकार के खिलाफ बुथ स्तर से लेकर वार्ड और ब्लॉक स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करना है और आने वाली 16 दिसंबर को पुरी ताक़त के साथ जनविरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ विधानसभा घेराव करना है इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना ने कहा कि भाजपा जनबल से नहीं बल्कि धनबल से जितती है हाल ही हुए उप चुनाव में भी सबने देखा की किस प्रकार सरकारी तंत्र का दुरूपयोग हो रहा उसके बाहुजुद भी हमने बुधनी विधानसभा में कुछ मार्जिन से पिछे रहे और विजयपुर सीट से हम जिते यहां पर उपस्थित ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनोखीलाल पटेल एवं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता त्रिलोक दीपानी ने कहा कि भाजपा केवल आमजनता को हिंदु मुस्लिम के नाम पर गुमराह कर रही है यहां पर कार्यक्रम का संचालन उप ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सबधाणी ने किया तथा आभार उप ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम लालवानी ने व्यक्त किया इस अवसर पर लक्षमदास वासवानी, राज मनवानी पुरषोत्तम हरचंदानी महेश गुरबानी रामभरोसे भगवानिया, सुरेश सिंगरोली, सुरेश वासवानी, विशणु मारण आत्माराम सूर्यवंशी, राजकुमार धानुक शम्मी गंगवानी प्रकाश विधानी,अजित फुलवानी, नरेन्द्र केवलानी विशणु मारण ललीत नेभवानी ओम प्रकाश नामदेव महेन्द्र मालवीय लाल भूपेश चंडालिया अनिल टेक चंदानी लाल मुरजानी अजित फुलवानी बबलू भाई बाल मुकुद जय राठोड़ प्रदीप विश्वकर्मा राम नरेश माली तारिक भाई नंद किशोर नागर गगन भार्गव राहुल उबले रामभरोसे राठोर लक्ष्मण शाहनी सरफाज हुसैन कोमल प्रसाद संदीप विश्वकर्मा भुपेंद्र राजपूत सहित बङी संख्या में कांग्रेस yजन उपस्थित थे


  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- संगठन की मजबूती को लेकर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी की हुई अहम बैठक..... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com