AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- बैरागढ़ फाटक रोड पर जिला प्रशासन की टीम पहुंची अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर दुकानदारों ने किया हंगामा.....
मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारी से कर रहे हैं चर्चा दुकानदार का कहना हमें दुकानें आवंटित की जाए उसके बाद हमारी दुकान ही तोड़ी जाए फाटक रोड ओवर ब्रिज सर्विस रोड के आड़े आ रही 63 दुकानों को जिला प्रशासन हटाएगा 63 दुकानों को आज हटाने की कार्रवाई की गई शुरू जिला प्रशासन से दुकानदार कर रहे मांग सालों पुरानी दुकान हटाकर जिला प्रशासन से पुनः दुकान विस्थापित करने के लिए मांग रहेजगह जिला प्रशासन ने दिया आश्वासन 63 दुकान मालिकों को उचित स्थान देख करेंगे पुनः विस्थापितबैरागढ़ में लंबे समय से रह वासियों की मांग को हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा पूरा किया गया रेवासियों की मांग थी कि उन्हें फटाक से आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है यहां पर अगर ओवरब्रिज बन जाए तो रह वासियों को को आने-जाने में आसानी होगी लाखों की संख्या में फाटक के उसे तरफ कॉलोनी में रहवासी रहते हैं उनकी मांगों को देखते हुए आप ओवर ब्रिज अंतिम चरण पर है ओवर ब्रिज को कुछ ही दिनों में रहवासियों को सपना है लेकिन जहां से ओवर ब्रिज की शुरुआत हो रही है वहां पर कुछ दुकान आ रही हैं जिन्हें हटाने का काम जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है सर्विस रोड बनाने का काम भी तेजी से चल रहा हैआज जिला प्रशासन ने अपनी कार्रवाई को शुरू किया पहले जिला प्रशासन इन दुकानदारों को नोटिस दे चुका था कि वह अपनी दुकान स्वयं खाली कर दें और अपनी दुकान को वहां से हटा ले लेकिन दुकानदारों द्वारा आज भी दुकान खाली नहीं की गई तो मजबूरन जिला प्रशासन ने जेसीबी मशीन से कुछ दुकानों को हटाने का काम शुरू किया मौके पर अपर कलेक्टर सहित जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद रहे
0 Comments:
Post a Comment