AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के कैडेट्स का कैटेक्स-9 एनसीसी शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन, 'ओवरऑल चैंपियनशिप' का खिताब अपने नाम किया
मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल, संत हिरदाराम नगर के एनसीसी कैडेट्स ने दिनांक 10 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक वैष्णवी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, भोजपुर रोड, बंगरसिया चौराहा, भोपाल में आयोजित कैटेक्स-9 संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में उत्कृष्ट अनुशासन, खेल-कौशल, सांस्कृतिक प्रतिभा एवं आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन करते हुए ‘ओवरऑल चैंपियनशिप’ का खिताबअर्जित किया।इस शिविर में प्रदेश के विभिन्न प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों से लगभग 650 कैडेट्स ने भाग लिया, जिनमें मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के प्रतिभागियों ने फुटबॉल, ड्रिल, नृत्य, संगीत, एंकरिंग, स्विमिंग, वॉलीबॉल, रस्साकशी, चित्रकला, फायरिंग आदि प्रतिस्पर्धाओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए लगभग 30 पुरस्कार अपने नाम किए।विद्यालय के कैडेट यश प्रकाश श्रीवास्तव को ‘बेस्ट कैडेट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया, जो पूरे विद्यालय समुदाय के लिए गर्व का विषय है।शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव घनश्याम बूलचंदानी ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “एनसीसी केवल प्रशिक्षण
नहीं, अपितु यह चरित्र निर्माण, नेतृत्व विकास और राष्ट्र-निर्माण का प्रभावी मंच है। हमारे छात्रों ने अनुशासन और आत्मबल का प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है।”विद्यालय के प्राचार्य अजय बहादुर सिंह ने कहा, “हमारे छात्रों की लगन और समर्पण ही इस सफलता की नींव है। विद्यालय को गर्व है कि उसके विद्यार्थी संस्था का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं।”उप-प्राचार्या रेखा केवलानी ने कहा कि, “एनसीसी प्रशिक्षण न केवल छात्रों में नेतृत्व कौशल विकसित करता है, बल्कि उन्हें व्यावहारिक रूप से अनुशासन, सेवा और समर्पण का पाठ भी पढ़ाता है।”इस शिविर में भाग लेने वाले प्रमुख कैडेट्स में कृष्ण कुमार, सौभाग्य गंगारामानी, हितेश टिलवानी, पीयूष मूलानी, देव मोटवानी, तन्मय सोनकर, जतिन सीतलानी, मयंक बच्चानी, आरव पुरोहित, जोशुआ विंसी, गर्व सिंह, सहित कुल 30 कैडेट्स सम्मिलित रहे।इन कैडेट्स का मार्गदर्शन विद्यालय के समर्पित *एनसीसी प्रशिक्षक संत शर्मा* द्वारा किया गया।संस्थान समस्त कैडेट्स के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देता है और उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व प्रकट करता है।
0 Comments:
Post a Comment