AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अनुभव किया- 'अंतरिक्ष विज्ञान का अद्भुत संसार....
विज्ञान भवन, भोपाल मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल, भोपाल के कक्षा 10वीं एवं 11वीं के 100 मेधावी विद्यार्थियों ने मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (MPCST) द्वारा आयोजित 'चंद्रयान-3 प्रक्षेपण दिवस' समारोह में भाग लेकर विज्ञान के क्षेत्र में भारत की प्रगति को प्रत्यक्ष रूप से अनुभव किया।"चंद्रमा की सतह पर भारतीय विज्ञान की अनुगूंज" विषय पर आधारित यह समारोह विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक सिद्ध हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत उन्हें विविध गतिविधियों में सहभागिता करने का अवसर प्राप्त हुआ: रॉकेट प्रक्षेपण का जीवंत प्रदर्शन 'चंद्रयान, एक्सिऑम एवं भविष्य' पर एक संवादपरक सत्र जिसमें बताया गया कि अंतरिक्ष मिशन हमारे लिए क्यों महत्वपूर्ण हैं STEM
(विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अभियांत्रिकी एवं गणित) शो, जिसमें नवाचार और प्रयोगधर्मिता को बढ़ावा दिया गया।विद्यार्थियों ने न केवल भारत की वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति गर्व का अनुभव किया, बल्कि भविष्य में अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपने योगदान हेतु प्रेरणा भी प्राप्त की।विद्यालय प्राचार्य अजय बहादुर सिंह ने विद्यार्थियों की विज्ञान के प्रति बढ़ती अभिरुचि की सराहाना करते हुए कहा कि संघर्ष , संकल्प एवं विज्ञान का संगम भविष्य में भारत को एक विकसित राष्ट्र की छवि- निर्माण में अवश्य ही सहायक भूमिका निभाएगा ।विद्यालय परिवार MPCST को इस उत्कृष्ट शैक्षणिक अवसर के लिए हार्दिक आभार ज्ञापित करता है, जिसने विद्यार्थियों के विचारों को विस्तार दिया और उन्हें वैश्विक स्तर पर सोचने के लिए प्रेरित किया।– मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल, भोपाल
0 Comments:
Post a Comment