AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- हर वर्ष की तरह इस वर्ष 23,25,26,27 जुलाई को सिन्धी मेला समिति का कुकिंग कॉमपीटिशन....
स्वाद,परंपरा और संस्कृति की थीम पर आयोजित होगा इस वर्ष 23,25,26,27 जुलाई को सिन्धी मेला समिति का कुकिंग कॉमपीटिशन 17 अगस्त को होगा प्रतिभाओं का सम्मान भारतीय सिंधु सभा और सिंधी मेला समिति हर साल करती है उन प्रतिभाओं का सम्मान जिन्होंने शिक्षा,खेल,कला,या किसी अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियां प्राप्त कर समाज को गौरव बढ़ाया है।यह सिर्फ भोपाल ही नहीं बल्कि पूरे मध्य प्रदेश से समाज के लोग हिस्सा लेते हैं।सिंधी व्यंजन की परंपरा को बरकराररखने के उद्देश्य से राजधानी भोपाल की सबसे बड़ी अग्रणी संस्था सिन्धी मेला समिति द्वारा भोपाल के 21 से अधिक सेंटरों पर कुकिंग कंपटीशन का आयोजन करने जा रही है इस आयोजन की तैयारी को लेकर रविवार को ईदगाह हिल्स स्थित कबीर की कुटिया में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में सिंधी मेला समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सिंधी समाज के गणमान्य लोगों ने भाग लिया इस बैठक को संबोधित करते हुए सिंधी मेला समिति के अध्यक्ष मनीष दरयानी एवं महासचिव नरेश तलरेजा ने बताया सिंधी मेला समिति समाज के हर वर्ग के लिए हर तरह के सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही है और इसी परंपरा को आगे बढ़ते हुए भोपाल की महिलाओं की स्पर्धा को ध्यान में रखते हुए कुकिंग कंपटीशन होने जा रहा हैइस वर्ष इस आयोजन का 17वा साल है।इस प्रतियोगिता में चयनित महिलाओं को 2अगस्त मानस भवन में मुख्य समारोह आयोजित कर बेस्ट कुकिंग अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा और सभी को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।इसी के साथ भारतीय सिंधु सभा और सिंधी मेला समिति हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रतिभा शालीन बच्चों का पुरस्कार वितरण समारोह 17 अगस्त को रविंद्र भवन में करेगीइस बैठक में अध्यक्ष मनीष दरयानी और महासचिव नरेश तलरेजा के साथ श्री कन्हैयालाल दलवानी जी श्री घनश्याम पंजवानी जी कार्यक्रम के संयोजिका श्रीमती माया पंजवानी सहसंयोजीका भावना ललवानी सहसंयोजक हरीश विधानी जी के साथ सीमा सबनानी,सरला दलवानी ,शकुन देवराखियानी और भी समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।इन स्थानों पर होगा आयोजन: संत हिरदाराम नगर, संत कंवर राम कॉलोनी ,सिंधी कॉलोनी टीलारामपुरा, बावड़िया कला पंचवटी ,विजय नगर ,गांधीनगर ईदगाह हिल्स , चुनाभट्टी,कोटरा सुल्तानाबाद , शक्ति नगर सहित यह आयोजन भोपाल के साथनर्मदा पुरम संभाग के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाएगा
0 Comments:
Post a Comment