AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- साधु वासवानी एजुकेशनल सोसाइटी सिंधु भवन ट्रस्ट के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत समारोह....
साधु वासवानी एज्युकेशनल सोसायटी द्वारा साधु वासवानी सेमिनार हाल में सोसायटी एवं महाविद्यालय परिवार ने म.प्र. सिंधु भवन ट्रस्ट के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत् समारोह आयोजित किया गया। स्वागत् समारोह में सोसायटी के सदस्यों, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ०ऐ. के. सिंह व महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ॰डी. के. दुबे ने म.प्र. सिंधु ट्रस्ट के पदाधिकारी राजेन्द्र मनवानी अध्यक्ष, हरीश ज्ञानचन्दानी महासचिव, अनिल चुग कोषाध्यक्ष व जीतेन्द्र जाधवानी विधि-सलाहाकार का बड़े हर्षोल्लास के साथ फूल-मालाएं पहनाकर तथा शाले ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साधु वासवानी एज्युकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष दयालदास डेटानी ने निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए, इनके समाज सेवा के कार्यों को सराहा। म.प्र.सिंधु ट्रस्ट के अध्यक्ष व साधु वासवानी एज्युकेशनल सोसायटी के महासचिव राजेन्द्र मनवानी ने अपने उध्दबोधन में म.प्र. सिंधु भवन ट्रस्ट द्वारा प्रदेश स्तर पर सिंधी समाज के लिए किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। पूर्व सदस्यों द्वारा म.प्र. सिंधु भवन ट्रस्ट एवं महाविद्यालय की स्थापना करके, समाजहित में की जाने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। म.प्र. सिंधु ट्रस्ट के महासचिव हरीश ज्ञानचन्दानी ने स्वागत् व सम्मान के लिए महाविद्यालय के गुरूजनों व सोसायटी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभागृह में, सोसायटी के उपाध्यक्ष सुरेश दरियानी, सचिव अशोक आडवानी, कोषाध्यक्ष दिनेश वाधवानी महाविद्यालय के प्राध्यापकगण व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय द्वारा महाविद्यालय परिवार की ओर से, नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी व कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया।
0 Comments:
Post a Comment