AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- दिव्यजीवन संस्था एवं वृक्षित फाउंडेशन द्वारा किया गया सघन वृक्षारोपण......
भोपाल: लगातार कट रहे पैड, गाड़ियो से निकलते धूओ ओर इसी की वजह से दिन प्रतिदिन बढ़ रहे वायु प्रदूषण को कम करने के लिए वृक्षित फाउंडेशन एवं दिव्यजीवन संस्था द्वारा संयुक्त रूप से 200 पैड़- पौधें लगाए गये जिन्हें डीसीबी बैंक द्वारा सपोर्ट किया गया ! यह सघन वृक्षारोपण राजकीय कन्या विद्यालय, बैरागढ़, भोपाल में किया गया। इसमें मुख्य रूप से फलदार पौधें
आम, सीताफल, अमरूद, कैला, संतरा, आँवला, इमली के साथ नीम, गुलाब, गैंदा, रातरानी आदि पौंधे लगाए गये। यह कार्यक्रम डी.सी.बी. बैंक द्वारा स्पान्सर किया गया। वृक्षारोपण में दिव्यजीवन संस्था के संस्थापक डॉ. संस्कार सोनी, डॉ दिव्या भरथरे सोनी, सीमा भरतरे, श्रृष्टि सिंह, आदि स्वामी, मोहित विश्वकर्मा, विक्रम प्रताप, डॉ. आनंद, डॉ. सचिन सोनी, डॉ रिचा गोंड, डॉ अदिति प्रसाद, रोहित राय, शिवांगी शर्मा, विपिन शर्मा, लक्ष्मी स्वामी, ममता, ताहिबा, वृक्षित फ़ाउंडेशन के सदस्यों के साथ अमरेन्द्र सिंह, काशिफ़, अरुन पिलाई के साथ डी. सी. बी. बैंक के 30 से अधिक सदस्यों ने जोश से पैड़ पौधें लगाए।
0 Comments:
Post a Comment