728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- स्मार्ट मीटर के खिलाफ सड़कों पर उतरी जनता स्मार्ट मीटर के खिलाफ भड़की जनता.....

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- स्मार्ट मीटर के खिलाफ सड़कों पर उतरी जनता स्मार्ट मीटर के खिलाफ भड़की जनता.....

स्मार्ट मीटर के कारण बिजली बिलों में हो रही बेतहाशा वृद्धि को लेकर आमजन का आक्रोश बुधवार को सड़कों पर साफ नजर आया। शैलेंद्र रैना के नेतृत्व में बड़ी संख्या में नागरिकों ने लालघाटी चौराहे पर एकत्रित होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारियों ने सरकार और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि आम आदमी पहले ही

महंगाई से त्रस्त है, ऊपर से स्मार्ट मीटर लगवाकर बिजली बिलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने जीवन को और कठिन बना दिया है।लालघाटी पर आयोजित सभा में कांग्रेस के भोपाल जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष युवा नेता मोनू सक्सेना ने बिजली विभाग की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर से खुले आम जनता से लूट हो रही है बिल दुगने आ रहे हैं अनियमित रीडिंग, फिक्स चार्ज और टैक्स के नाम पर उपभोक्ताओं से मनमाने तरीके से वसूली की जा रही है।जबकि सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि स्मार्ट मीटर की बाध्यता नहीं है तो जोर जबरदस्ती क्यों लगाए जा रहे हैं और जनता की सहमति तक नहीं ली जा रही है

जो कोर्ट के नियमों का उल्लंघन है यह बर्दाश्त से बाहर है इसलिए जनता स्मार्ट मीटर के खिलाफ सड़कों पर उतरी है ।सभा को संबोधित करते हुए शैलेंद्र रैना ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ बिजली बिल की नहीं, आम जनता के अधिकारों की है। जब तक सरकार स्मार्ट मीटर वापस नहीं लेती और बिजली दरों में कटौती नहीं करती और अवैध वसूली बंद नहीं होती, हमारा आंदोलन जारी रहेगा।"सभा के पश्चात प्रदर्शनकारियों ने रैली की शक्ल में बिजली दफ्तर की ओर कूच किया और दफ्तर के बाहर धरना दिया। इस दौरान प्रशासन की ओर से मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा, जिससे कानून व्यवस्था बनी रही।प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए स्मार्ट मीटर को रोकने और बिलों की जांच कराने, फर्जी रीडिंग पर रोक लगाने और दरों में कटौती की मांग की।शांति पूर्ण तरीके से हुए इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक एवं युवा वर्ग शामिल हुआ, जो बढ़ते बिलों को लेकर बेहद नाराज नजर आए।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- स्मार्ट मीटर के खिलाफ सड़कों पर उतरी जनता स्मार्ट मीटर के खिलाफ भड़की जनता..... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com