AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम नगर के संस्कार पब्लिक स्कूल के होनहार विधार्थी, गौतम भंभानी का चयन भारतीय सेना मे...
संत हिरदाराम नगर के संस्कार पब्लिक स्कूल के होनहार विधार्थी, गौतम भंभानी का चयन भारतीय सेना की 10+2 टेक्निकल एन्ट्री स्कीम (TES) के माध्यम से ,कमीशंड अफसर बनने के लिए हो गया है। गौतम निम्न आय वर्ग परिवार से है,इसलिए यह उपलब्धि और भी श्रेयस्कर है ।गौतम की उपलब्धि सभी विधार्थियो, विशेषकर सिंधी समाज के बच्चो को ,सेना या किसी भी अन्य क्षेत्र मे, उच्च पद पर नियुक्त होने के लिए प्रेरित करेगी। आज संत हिरदाराम नगर की आम लोगो द्वारा चुनी हुई "पूज्य सिंधी पंचायत" ने गौतम और गौतम के परिवारजनो को सम्मानित करने हेतु, पंचायत भवन मे कार्यक्रम का आयोजन किया। इस तरह के आयोजन, निश्चित रूप से हमारे सिंधी समाज के बच्चो को उन्नतिशील होने के लिए प्रेरित करते है। पूज्य सिंधी पंचायत के सभी पदाधिकारियो का शानदार आयोजन के लिए धन्यवाद और आभार --कर्नल नारायण पारवानी, भोपाल।
0 Comments:
Post a Comment