AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- श्रीमद् जगतगुरु रामानंदाचार्य के प्रथम आगमन पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब भोपाल में निकाली गई भव्य शोभायात्रा
भोपाल में आज धार्मिक आस्था और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब श्रीमद् जगतगुरु रामानंदाचार्य जी के प्रथम आगमन पर लालघाटी से मानसरोवर धाम तक भव्य भाव शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा ने राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरते हुए श्रद्धालुओं के बीच उत्साह और भक्ति का माहौल बना दिया शोभायात्रा का स्वागत किया गयालालघाटी, बैरागढ़, सीहोर रोड, फंदा जोड़ और खजूरी क्षेत्र में श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा और जयघोषों से शोभायात्रा का अभिनंदन किया आयोजक मानसरोवर धाम के संस्थापक एवं (अध्यक्ष) संजय कश्यप और मुख्यरूप से डॉ रामकुमार देवलिया, डॉ गोस्वामी, कांत मिश्रा, शालिग्राम तेन गुरिया, डॉ RN मिश्रा,पं. अशोक शर्मा, पं. नित्यानंद , पं राकेश, पं. घनश्याम , पं. लेखराज शर्मा, पं घनश्याम शर्मा ,पं.राजेश शर्मा, पं. प्रणव शर्मा, राजेश शर्मा लालघाटी, टोनी अग्रवाल, राहुल राज टीम सीहोर सहित अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे...।
0 Comments:
Post a Comment