AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- देशभर में चल रहे भगवान झूलेलाल चालीहा व्रत महोत्सव लेकर कार्यक्रम....
भगवान झूलेलाल जी के 26वें वंशज, परम पूज्य 1008 सूर्यवंशी ठकुर साई मनीष लाल साहब का आज भोपाल आगमन हुआ। इस अवसर पर श्रद्धालुओं एवं पूज्य सिंधी समाज के विभिन्न प्रतिनिधियों द्वारा साई जी का भव्य स्वागत किया गया। संत हिरदाराम नगर पूज्य सिंधी पंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारत आसवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि साई मनीष लाल साहब देशभर में चल रहे भगवान झूलेलाल चालीहा व्रत महोत्सव केअंतर्गत भोपाल प्रवास पर हैं। इस क्रम में वे भोपाल के विभिन्न झूलेलाल मंदिरों में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में सम्मिलित हो रहे हैं। आज संत नगर मेंन रोड स्थित श्री झूलेलाल चालिया वारो मंदिर में पूज्य बहिराणा साहिब का विशेष आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।श्रद्धालुओं ने अखा (आहूति) डालकर साई जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर साई जी ने सभी को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि, “भगवान श्री झूलेलाल जी का ग्रंथ 'श्री अमर कथा' हर व्यक्ति को अवश्य पढ़ना चाहिए। यह ग्रंथ हर घर में होना चाहिए, क्योंकि इसके पठन से मनुष्य जीवन का उद्धार संभव है। अमर कथा के दर्शन मात्र से व्यक्ति के कष्टों का निवारण हो जाता है तथा घर में सुख-शांति का वास होता है।”कार्यक्रम में भोपाल की विभिन्न पूज्य सिंधी पंचायतों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। विशेष रूप से हबीबगंज पूज्य सिंधी पंचायत, शक्ति नगर पूज्य सिंधी पंचायत तथा बावड़ियाकलां पूज्य सिंधी पंचायत के प्रतिनिधियों ने साई जी से अपने-अपने क्षेत्र के झूलेलाल मंदिरों में दर्शन व आशीर्वाद देने का अनुरोध किया।कार्यक्रम अत्यंत भक्तिमय और गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने साइन जी के प्रवचनों से लाभान्वित होकर भक्ति भाव से पूज्य झूलेलाल जी का स्मरण किया।
0 Comments:
Post a Comment