728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- झूलेलाल चालीहा महोत्सव में 40 दिवसीय अमर कथा पाठ का आयोजन....

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- झूलेलाल चालीहा महोत्सव में 40 दिवसीय अमर कथा पाठ का आयोजन.... फाइल फोटो

बैरागढ़ भोपाल। भगवान झूलेलाल जी की असीम कृपा से एवं भगवान झूलेलाल जी के 26 में वंशज परम पूज्य 1008 सूर्यवंशी ठकुर साईं मनीष लाल साहब साईं भरूचवारा की आज्ञा से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संत नगर में बी वार्ड पुराना स्थित झूलेलाल ठकुर आसानलाल मंदिर में झूलेलाल चालीहा महोत्सव के निमित्त शाम 6:00 से 7:00 बजे तक पूरे 40 दिन सामूहिक रूप से  अमर कथा ग्रंथ का पाठ किया जाएगा। अमर कथा ग्रंथ, भगवान झूलेलाल जी के जीवन, शिक्षाओं और दिव्य लीलाओं का संग्रह है, जो श्रद्धालुओं के बीच आस्था का केंद्र है।झूलेलाल चालीहा महोत्सव दिनांक 16 जुलाई से प्रारंभ होकर 24 अगस्त को बड़े ही श्रद्धा और भक्ति के साथ सम्पन्न होगा। प्रतिदिन सामूहिक पाठ के साथ-साथ भजन, आरती एवं झूलेलाल जी की महिमा का गुणगान किया जाएगा, जिसमें स्थानीय समाज के सभी श्रद्धालु, महिलाएं, बच्चे और युवा भाग लेंगे।इस आयोजन का उद्देश्य है समाज में अध्यात्म, एकता और सद्भावना को बढ़ावा देना, तथा आने वाली पीढ़ियों को भगवान झूलेलाल जी की प्रेरणादायक कथाओं और जीवन मूल्यों से जोड़ना।आयोजक मंडल ने सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि वे समय पर पहुँचकर नियमित रूप से पाठ में भाग लें और इस पुण्य कार्य का लाभ प्राप्त करें। इस दौरान प्रसाद वितरण और विशेष कार्यक्रमों की भी व्यवस्था की जाएगी ।भक्ति, श्रद्धा और संकल्प का यह 40 दिवसीय आयोजन सम्पूर्ण समाज को एक नई ऊर्जा और आध्यात्मिक बल प्रदान करेगा। भरत आसवानी ने बताया है कि भगवान झूलेलाल चालीहा व्रत करना बहुत ही पुण्य का कार्य है इससे सभी की मनोकामनाएं पूर्ण होती है परंतु किसी कारणवश अगर कोई चालिहा साहब नहीं रख पाता तो मंदिर जाकर अगर 40 दिन अमर कथा का पाठ करता है तो भी उसे व्रत के समान ही पुण्य की प्राप्ति होती है

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- झूलेलाल चालीहा महोत्सव में 40 दिवसीय अमर कथा पाठ का आयोजन.... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com